स्वर्ण नगरी ने किया सैलानियों का सत्कार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 7:58 PM (IST)

जैसलमेर । कलात्मकता एवं वैभवता की धनी स्वर्णनगरी में विश्व पर्यटन दिवस पर उत्साह एवं उमंग का माहौल नजर आया। विश्व पर्यटन दिवस पर स्वर्णनगरी के पर्यटन संघों से विशेष तैयारियां की तथा मेहमाननवाजी में कोई कोर कसर नहीं छोडी। ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल में पर्यटन व्यवसाई संघ व गाईड एसोसिएशन ने सैलानियों का जमकर स्वागत किया। जैसलमेर गाइड अध्यक्ष पदम्वि सिंह ने बताया की विश्व पर्यटन दिवस पर मंगलवार को पर्यटकों का स्वागत किया गया। स्वर्णनगरी के लोक कलाकारों ने ढोल नगाडों की थाप पर सैलानियों की आवभगत की गई। वहीं मेहमानों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोक कलाकारों ने ढोल की थाप पर कालबेलिया नृत्य कर सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सैलानी भी झूमते नजर आए। इसी प्रकार ऐतिहासिक गडीसर सरोवर पर भी सैलानियों की जमकर आवभगत की गई। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वर्णनगरी के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर मिले मान सम्मान से विदेशी सैलानी भी बेहद अभिभूत नजर आए। वहीं सैलानियों ने भी विश्व पर्यटन दिवस का जमकर लुत्फ उठाया। कला एवं संस्कृति के लिहाज से ख्यातनाम राजस्थान और स्वर्णनगरी की कला एवं सुन्दरता की सैलानियों ने जमकर प्रशंसा की।