खेल संस्थाओं को पूरा सहयोग देगी हरियाणा सरकार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 7:35 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपना पूरा सहयोग खेलों से जुड़ी संस्थाओं को दे रही है। साथ ही आगे भी ये सहयोग जारी रहेगा और खेलों का पूरा विकास होगा। ये कहना है खेल मंत्री अनिल विज का। उन्होंने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये पहला अवसर है, जब हरियाणा में डब्ल्यूडब्ल्यूई की प्रतियोगिताएं हो रही हैं और कोंटिनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट इसका आयोजन करा रहा है। जिसमें राज्य सरकार भी पूरा योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। आपको बता दें कि गुडगांव में 8 अक्तूबर और पानीपत में 11 अक्तूबर 2016 से डब्ल्यूडब्ल्यूई की प्रतियोगिताएं होगी। जिसमें 15 अंतर्राष्ट्रीय और 35 भारतीय पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सरकार ने इस प्रतियोगिता को मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया है........