हिंदी अध्यापकों ने दी चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 7:32 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा में हिंदी विषय के अध्यापकों की घटती संख्या को लेकर हरियाणा राजकीय हिंदी अध्यापक संघ 2 अक्टूबर से सत्याग्रह करने जा रहा है। संघ सदस्यों का कहना है कि एक तरफ राज्य सरकार हिन्दी को बढ़ावा देना चाहती है। लेकिन राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को रखना नहीं चाहती। इसके चलते वे आंदोलन को मजबूर हो रहे हैं। हरियाणा राजकीय हिन्दी अध्यापक संघ के प्रधान कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा के सरकारी विद्यालय में हिन्दी के अध्यापकों की संख्या बहुत कम है और संस्कृत के अध्यापक ही हिंदी पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिर्फ 6 सौ हिंदी के अध्यापक हैं और दो हजार के करीब अध्यापकों की जरुरत है। उन्होंने 2 अक्टूबर के बाद भी राज्य सरकार की ओर से फैसला नहीं लिए जाने पर उग्र आंदोलन की बात कही......