जन समस्याओं को शीर्घ हो निस्तारण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 6:05 PM (IST)

टोंक। पंचायत समिति टोंक के नेहरू सभा भवन में मंगलवार को प्रधान जगदीश गुर्जर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा आदि की समस्या एवं योजनाओं पर उपस्थित विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों पर चर्चा की गई। बैठक में निवाई विधायक हीरालाल रैगर द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण करवाकर ओडीएफ करवाने में सहयोग का आहवान किया। साथ ही निवाई विधायक ने बिजली व पानी की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करवाये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। बैठक में विकास अधिकारी पुरूषोत्तम लाल गौतम, उप प्रधान कनका जाट, पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चन्देल, जाकिर हुसैन, बलवेन्द्र चौधरी, रामनारायण गुर्जर, सीमा यादव, राजाराम बैरवा, रामेश्वर मीणा, सरपंच प्रताप सिंह, नारायण सिंह, लक्ष्मण मीणा ज्योति यादव आदि उपस्थित थे। निवाई विधायक ने बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए उनके विरूद्ध विभाग को सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।