हनुमानगढ़ बना अण्डर- 14 फुटबॉल का चैम्पियन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 5:42 PM (IST)

टोंक। 61 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, अण्डर- 14 के अन्तिम दिन गांधी खेल मैदान पर हुए फाइनल मैच में हनुमानगढ़ ने अलवर को 2- 1 से हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया। हनुमानगढ़ के खिलाड़ी अभिषेक ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अलवर के विरूद्ध निर्णायक दो गोल ठोके, जवाब में अलवर के खिलाड़ी चिराग ने एक गोल करके हार के अन्तर को कम करने का प्रयास किया। उधर, प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में उदयपुर और चौथे स्थान पर अजमेर की टीम रही। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेश बुन्देल ने बताया कि मंगलवार को ही प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप खण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी, अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी- माध्यमिक रमेश चन्द जैन, विशिष्ट अतिथि राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव लियाकत अली, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, डाइट प्राचार्य धर्मपाल मीणा, समाज सेवी श्याम सोनी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता रेखा तनेजा रहे।
अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार और ट्राफियां देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर का खिताब अलवर के शिव, बेस्ट फॉरवर्ड का इनाम हनुमानगढ़ के अभिषेक व बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड हनुमानगढ़ के नगेन्द्र सिंह को मिला। जिला शिक्षा अधिकारी- प्रारम्भिक हरि प्रसाद शर्मा ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाहों व विभागीय कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन कुसुम विजय द्वारा किया गया।