जांच करने पहुंची एनजीटी की टीम के सामने हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 5:31 PM (IST)

यमुनानगर। एनजीटी की ओर से अवैध खनन पर बीस सितंबर को पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद भी माइनिंग जारी है। इसी की जांच को लेकर मंगलवार को एनजीटी की टीम छछरौली व खिजराबाद पहुंची। तीन सदस्यीय टीम को अवैध खननकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि अवैध खनन को लेकर विधानसभा चिंता जाहिर कर चुके है। जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने टीम से शिकायत की है कि अंधेरे में यहां जोर शोर से काम होता है और माफिया ग्रामीणों को इस इलाके में आने भी नही देता है। खनन के चलते यमुना पर बने बांध को भी खतरा है और यदि वह टूट गया तो आस पास के तीस गांव तबाह हो सकते है।