मुकदमे हटाने के लिए दलितों ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 5:24 PM (IST)

संगरूर। दलितों के हिस्से आने वाली जमीन का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है और लगातार दलित इसको लेकर संघर्ष कर रहे है। आरक्षित पंचायती जमीनों में से दलितों को उनका तीसरा हिस्सा दिलवाने , दलित नेताओं पर दर्ज मामले रद्द करवाने और गिरफ्तारी साथियों को रिहा करवाने के लिए आज सैकड़ों दलितों ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंच कर घेराव किया। धरना देने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। धरने का आयोजन जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के आह्वान पर किया गया।
साथ ही पंजाब सरकार व जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि दलित समाज के हक़ मार कर प्रभावशाली और अमीरों की सहायता करने का आरोप लगाया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने रोष रैली भी निकाली। प्रदर्शनकारी नेताओं ने आरोप लगाया कि गरीब और कुचले हुए दलित लोगो के हितो की रक्षा करने की बजाए अमीर लोगों की मदद की जा रही है जिसकी वजह से दलित समाज के लोगो के लिए आरक्षित जमीनों पर अमीर लोग कब्ज़ा कर रहे है । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने दलित समाज का उत्पीडन बंद नही किया तो आने वाले दिनों में वो अपने संघर्ष को तेज करेंगे।