दबंगों ने हड़प ली कृषि भूमी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 4:55 PM (IST)

अलवर। जिले के थानागाजी क्षेत्र में कुछ दबंगों ने मिलकर धोखाधड़ी से पहले एक व्यक्ति की कृषि भूमि हड़प ली बाद में उसकी हत्या कर उसकी विधवा से बीपीएल आवास छीन कर उस पर भी कब्जा कर लिया । पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करने के बजाए केवल तमाशबीन बनी हुई है। पीडि़त परिवार की पुलिस एवं प्रशासन के स्तर पर कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। यह पीड़ा मंगलवार को पत्रकारों के समक्ष पीडि़त महिला बादामी देवी ने व्यक्त की । ग्राम दुहार चौगान निवासी बादामी देवी ने मीडिया को बताया कि उसके पति सीताराम के हिस्से की कृषि भूमि की धोखाधड़ी से रामस्वरूप, रोहतास व जगदीश आदि ने रजिस्ट्री करा ली ।
जब इस धोखाधड़ी का पता चला तो सीता राम ने अपने षडयंत्रकारी भाइयों का विरोध करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर आरोपियों ने सीता राम को ही रास्ते से हटाने के लिए 8 जून 2016 को उसके साथ मारपीट कर उसे कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। महिला ने बताया कि जब उसे सीताराम की हालत बिगडऩे का पता चला तो वह कुछ लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
इस घटना के बारे में आरोपियों के खिलाफ पीडि़त का नाबालिक पुत्र योगेश शर्मा अपने जीजा नरेश कुमार के साथ थानागाजी पुलिस थाने में लिखित शिकायत लेकर हत्या का मामला दर्ज कराने पहुंचे , जहां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बजाए मर्ग का प्रकरण दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया पीडि़तों ने इस पर मुकामी थाना पुलिस की जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की , लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं कि इससे आरोपियों के होसले और अधिक बुलंद हो गए, परेशान पीडि़ता न्यायालय की शरण में गई इससे आरोपी बोखला गये। पीडि़ता के अनुसार आरोपियों ने इसके बाद उसे तथा उसके बच्चों को गांव से बाहर निकालने के लिए उसके ड्ढश्चद्य आवास पर भी कब्जा कर लिया तथा सामान बाहर फेंक दिया। पीडि़त विधवा महिला ने 26 सितंबर 2016 को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । पीडि़ता का कहना है कि वह बार बार पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रही है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कदम उठाने के बजाय पुलिस उन्हें बचाने में जुटी हुई है। पीडि़ता के अनुसार उसे तथा उसके बच्चों को जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है।।