हाईटेक होगा रामलीला का मंचन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 4:31 PM (IST)

बारां। श्री महावीर कला मण्डल की ओर से 1 अक्टूबर से स्थानीय प्रताप चौक पर खेली जाने वाली रामलीला के लिए तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। इस के लिए इस बार चैक पर 25 बाई 30 वर्गफुट का मंच बनवाया जा रहा है। इसके लिए 50 कारीगर दिनरात जुटे है। श्री महावीर कला मण्डल संस्थान के अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने बताया कि गत 57 वर्शो से सतत् खेली जा रही रामलीला में इस बार अधिक से अधिक रूचिकर बनाने के लिए रामलीला में कुछ नया करने का संकल्प लेकर मण्डल के सदस्यों ने लीला के दौरान प्रोजेक्ट एलईडी का उपयोग करने का मानस बनाया है। ताकि दर्शकों को लीला संजीव नजर आवे। आयोजन अध्यक्ष शम्भूदयाल व्यास ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए एक दर्जन कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। 1 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली रामलीला के प्रथम दिन दिल्ली के मशहूर कलाकारों द्वारा रामलीला की झांकियों के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम होंगे। रामलीला को इस वर्ष हाईटेक प्रणाली से जोडा गया है। जिसके तहत रामलीला के दृश्य प्रोजक्ट एलईडी से दिखाये जाएंगे। मंच सज्जा हेतु ग्वालियर से कारीगर बुलाये गए है।
क्लाकारों का प्रशिक्षण पूर्ण-
संस्थान के डायरेक्टर हंसराज गेरा व गोपाल शर्मा ने बताया कि विगत तीन सितम्बर से प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से बड वाले बालाजी पर कलाकारों को प्रषिक्षण दिया जा रहा था जो पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला में और आकर्शक बढाने के लिए संस्थान के पूर्व सदस्यों को भी प्रषिक्षण देने के लिए भी आमंत्रित किया गया।