राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देहरादून पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 2:30 PM (IST)

देहरादून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने तीन दिन के उत्तराखंड प्रवास पर आज देहरादून पहुंचे। इस दौरान वह भगवान शिव के धाम केदारनाथ जाने के अलावा हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रपति मुखर्जी ने यहां पहुंचने के बाद राजपुर रोड स्थित प्रेसीडेंट बाडीगार्ड में जीर्णोद्धार किये गये राष्ट्रपति आशियाना भवन का उद्घाटन किया। उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल और राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुखर्जी ने आशियाना परिसर में रूद्राक्ष का एक पौधा भी लगाया। उसके बाद उन्होंने जीर्णोद्धार किये गये आशियाना भवन का मुआयना किया।

इस इमारत का निर्माण मूल रूप से राष्ट्रपति के बाडीगार्ड के कमांडेंड बंगले के लिये किया गया था और पिछले कई सालों से उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था। लेकिन अब मुखर्जी की पहल पर उसका जीर्णोद्धार किया गया है।

राज्यपाल के.के पॉल मंगलवार रात राष्ट्रपति के लिए एक रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे।


इसके बाद बुधवार को मुखर्जी परिवार के साथ भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाएंगे। अपनी योजनाबद्ध यात्रा के तहत मुखर्जी बुधवार को राजभवन में गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए एक चाय बैठक की मेजबानी करेंगे। इसके बाद गुरुवार को वह हरिद्वार में गंगा आरती में भी शामिल होंगे। उनकी हरिद्वार में दो घंटे तक रुकने की संभावना है। इसके बाद गुरुवार को ही वह देहरादून के जोली ग्रांट हवाईअड्डे से एक विशेष विमान के द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।