नोखा में चिकित्सा शिविर में उठाया 458 ने लाभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 1:10 PM (IST)

बीकानेर। नोखा के माहेश्वरी भवन में 18 से 27 सितम्बर तक चले पहले नि:शुल्क अर्श, भगन्दर क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। राजस्थान आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में 458 रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क सलाह व दवाएं दी गईं। इस शिविर में चित्तौडग़ढ़ से आए डॉ. तरुण प्रामाणिक व उनके सहयोगी चिकित्सकों ने 80 रोगियों का क्षार सूत्र बन्धन क्रिया द्वारा शल्य चिकित्सा से सफल ऑपरेशन कर किया। शिविर में भाग लेने वाले रोगियों को समय-समय पर चिकित्सा व दवा आयुर्वेद विभाग के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दी गई। माय प्लेजर ग्रुप के सदस्यों ने नि:स्वार्थ भाव से तन ,मन से सहयोग कर पूर्ण सेवा देकर सहयोग किया। कार्यक्रम में डॉ. कुलदीप बेनीवाल ने रोगियों को पथ्य परहेज अपनाते हुए योगा करने पर बल दिया। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, जिला आयुर्वेदाधिकारी डॉ. महावीर सिंह राठौड़, समाजसेवी जगदीश प्रसाद बागड़ी, सीताराम तिवाड़ी, माणकचन्द राठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। डॉ. रिड़मल सिंह ने आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।