रोहित शर्मा ने लॉन्च किया क्रिकेट चैम्पियनशिप गेम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 12:14 PM (IST)

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नजारा गेम्स नामक कंपनी के साथ मिलकर अपने प्रशंसकों के लिए रोहित क्रिकेट चैम्पियनशिप मोबइल गेम की शुरुआत की है। गेम बनाने वाली कंपनी नजारा गेम्स ने कॉर्नर स्टोन स्पोर्ट नामक एजेंसी के साथ करार किया है। इस एजेंसी के पास रोहित से संबंधित डिजिटल और गेम अधिकार हैं।

करार के अनुसार रोहित नए तरह के गेम्स को विकसित करने के लिए कई वर्षों तक नजारा गेम्स के लिए काम करेंगे। रोहित ने एक बयान में कहा कि मुझ पर बने पहले क्रिकेट गेम के बाजार में आने से मैं काफी खुश हूं। मैं सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इसे डाउनलोड कर खेलने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

नजारा गेम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि हम भारत के हिट मैन (रोहित) के साथ मोबइल गेम की साझेदारी कर खुश हैं। हमें उम्मीद है कि रोहित क्रिकेट चैम्पियनशिप गेम लाखों प्रशंसकों को अच्छा अनुभव देगा।

इससे पहले नजारा ने विराट कोहली पर भी गेम बनाया था। बच्चों में बेहद प्रसिद्ध छोटा भीम पर भी नजारा ने गेम बनाया है। उल्लेखनीय है कि कोहली और रोहित इस समय प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कोहली खेल के अलावा अनुष्का शर्मा के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। रोहित वनडे में दो दोहरे शतक लगा चुके हैं।

भारत की जीत पर ममता ने दी बधाई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। ममता ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से टीम को जीत की बधाई दी। ममता ने ट्वीट किया कि जीत पर टीम इंडिया को बधाई। उम्मीद है कि भारत इसी तरह सभी खेलों में विश्वभर में अपना नाम रोशन करेगा। भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की श्रृंखला के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 197 रनों से मात दी।

(IANS)