धीमी प्रगति पर जिला कलक्टर ने जताई नाराजगी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 11:24 AM (IST)

बीकानेर। मनरेगा के तहत जिले में आधार सीडिंग एवं लाभार्थी के बैंक खाते से आधार नंबर के लिंकेज की कम प्रगति पर जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा कहा कि डीबीटी के तहत सम्मिलित इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना, डीबीटी के तहत सम्मिलित प्रमुख योजनाओं में से एक है। आधार सीडिंग, आधार का बैंक खाते के साथ लिंकेज तथा मनरेगा श्रमिकों से सहमति प्राप्त कर इसकी प्रविष्टि नरेगा सॉफ्ट में प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक सिर्फ 62 प्रतिशत आधार सीडिंग हुई है। वहीं सिर्फ आधार एवं बैंक खातों का लिंकेज 19 प्रतिशत हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास अधिकारी को इसकी प्रभावी एवं नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए जाएं तथा जिस स्तर पर लापरवाही हो रही है, उसकी सूचना दी जाए।