मौसम की आंखमिचौली, लोगों की सेहत पर भारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 10:49 AM (IST)

जयपुर। शहर में कभी बारिश तो कभी तेज धूप के बीच बनते-बिगड़ते मौसम तंत्र ने रोगियों की संख्या भी बढ़ा दी है। शहर में मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर में पिछले तीन दिनों में बारिश और तेज धूप की आवाजाही ने हालात को और भयावह करदिया है। जयपुर में दो दिन पहले रात को दो घंटे हुई तेज बारिश से मौसम पूरी तरह बदल गया। हालांकि उससे पहले कई दिन तक तेज धूप ने जून जैसी गर्मी का अहसास करा दिया था। इसी दौरान राज्य के कई जिलों में भी बारिश का दौर चला।

जयपुर में 26 से 35 डिग्री तक बदला तापमा

पिछले दिनों मौसम में हुए इस बदलाव के कारण जयपुर के तापमान में तेजी से बदलाव आया है। जयपुर में तापमान 35 से 36 डिग्री तक पहुंच गया था। बारिश हुई तो वह घटकर 24 डिग्री तक भी पहुंचा। इस तरह से बदले मौसम के कारण आद्रर्ता में भी खासा उतार-चढ़ाव हुआ।

अस्पतालों में लगी लंबी कतार

बदले मौसम के बीच जयपुर के एसएमएस, जयपुरिया, कांवटिया व गणगौरी अस्पतालों में मरीजों की खासी भीड़ लगी है। यहां मुख्य रूप से चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि के मरीज बढ़ गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही जयपुरिया अस्पताल में तो अव्यवस्थाओं से नाराज दो युवकों ने तोडफ़ोड़ ही कर दी थी।