संरक्षण को तरस रहा सिवाना फोर्ट व वीर दुर्गादास पोल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 10:31 AM (IST)

बाड़मेर। विश्व मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस मना रहा है, लेकिन जिले के सिवाना में ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षण की दरकार है। इसी दिन सिवाना प्रधान ने राज्य सरकार से सिवाना के आस पास की ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने की मांग की है। सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर सिवाना के ऐतिहासिक सिवाना फोर्ट व वीर दुर्गादास पोल की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया है।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पत्र में प्रधान ने लिखा है कि सरकार द्वारा 5 साल में सिवाना दुर्ग पर 1 करोड़ 31 लाख रुपए खर्च करने की बात कही है लेकिन, आज भी इस धरोहर को राहत के लिए काफी काम की जरूरत है। प्रधान राजपुरोहित ने सरकार के साथ जिलेवासियों का आह्वान किया है कि वे सिवाना और बाड़मेर को पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनाने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों में सहभागी बनें।