केजरीवाल और विश्वास ने सुषमा को बताया भारतीय सिंहनी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 09:07 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए भाषण का दिल से स्वागत किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट करके इस भाषण के लिए सुषमा स्वराज को बधाई भी दी। आप नेता कुमार विश्वास ने तो सुषमा स्वराज को भारतीय सिंहनी तक कह दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुषमा स्वराज ने राष्ट्र संघ में भारत के विचार को मजबूत तरीके से रखा।

उधर, कवि से नेता बने कुमार विश्वार अपने अलग अंदाज में ही ट्वीट से सुषमा स्वराज की तारीफ करते नजर आए। कुमार ने इस भाषण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कमजोर पक्ष को तार-तार कर के रख दिया। विश्वास ने इस भाषण को नवाज शरीफ और पाकिस्तानी सियासतदानों के लिए चेतावनी बताया है। कुमार विश्वास ने सुषमा स्वराज को एक प्रखर वक्ता बताते हुए उनकी सटीक और सधी हुई हिंदी की भी प्रशंसा की है।

अचानक सुषमा स्वराज को समर्थन देने के बाद आम आदमी पार्टी ये साबित कर रही है कि उनके लिए देशहित सर्वोपरि है। जो इस तरफ इशारा करता है कि ‘आप’ राजनैतिक मतभेदों को भुलाकर केंद्र सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है।