कोटा कोचिंग:पढ़ाई के दबाव में छात्रा फंदे पर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 सितम्बर 2016, 08:07 AM (IST)

कोटा। सुसाइड सिटी के नाम से बदनाम कोचिंग हब कोटा में पढ़ाई के दबाव ने एक और प्रतिभा का गला घोंट दिया। यहां मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने तो जान दे दी लेकिन, वह अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई।

ऐलन में थी छात्रा

बिहार के खगडिय़ा निवासी स्नेहा सुमन 16 यहां ऐलन कोंचिग सेंटर से मेडिकल की तैयारी कर रही थी। वह कक्षा 11 की विद्यार्थी थी। स्नेहा दो साल से कोटा में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि वह पढ़ाई को लेकर दबाव में थी। इसी दबाव में उसने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। शाम को कोचिंग से आने के बाद स्नेहा अपनी दोस्तों के साथ थी। बाद में वो कमरे में चली गई लेकिन, खाने के समय तक बाहर नहीं निकलने पर जब कमरे में जाकर देखा तो छात्रा पंखे से लटकी मिली। वहीं पुलिस को छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

छोड़ गई कई सवाल

छात्रा स्नेहा ने तो आत्महत्या करके इहलीला समाप्त कर ली लेकिन, वह समाज और व्यवस्था पर कई सवाल पीछे छोड़ गई है। करियर के फेर में पड़ रहे अनावश्यक दबाव को झेल पाना बच्चों के बस में नहीं है। फिलहाल महावीर नगर थाना पुलिस ने मरग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।