अश्विन बने दूसरे सबसे तेज गेंदबाज, ये हैं टॉप 11

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 सितम्बर 2016, 3:24 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 30 वर्षीय अश्विन सबसे कम टेस्ट खेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय हैं। अश्विन ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार को अपना तीसरा विकेट लेने के साथ ही 200 विकेटों का आंकड़ा छू लिया।

अश्विन ने यह मुकाम 37वें टेस्ट मैच में हासिल किया है। भारतीय टीम के मौजूदा कोच अनिल कुंबले ने 47, भगवत चंद्रशेखर ने 48, कपिल देव ने 50 और बिशन सिंह बेदी ने 51 मैचों में यह मील का पत्थर छुआ था। अश्विन ने अब तक अपने करिअर में पारी में 19 बार पांच विकेट लिए हैं, जबकि 5 बार वे मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

आईए अब नजर डालें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 200 विकेट पूरे करने वाले 10 और गेंदबाजों का ओवरऑल प्रदर्शन :-


क्लेरी ग्रिमेट (ऑस्ट्रेलिया, लेग स्पिनर)

करिअर : 1925 से 1936
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 36
कुल टेस्ट : 37
विकेट : 216
औसत : 24.21
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 40/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 21 बार


डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1971 से 1984
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 38
कुल टेस्ट : 70
विकेट : 355
औसत : 23.92
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 83/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 23 बार


वकार यूनुस (पाकिस्तान, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1989 से 2003
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 38
कुल टेस्ट : 87
विकेट : 373
औसत : 23.56
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 76/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 22 बार


डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 2004 से जारी
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 39
कुल टेस्ट : 84
विकेट : 416
औसत : 22.24
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 51/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 26 बार


इयान बॉथम (इंग्लैंड, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1977 से 1992
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 41
कुल टेस्ट : 102
विकेट : 383
औसत : 28.40
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 34/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 27 बार


स्टुअर्ट मैक्गिल (ऑस्ट्रेलिया, लेग स्पिनर)

करिअर : 1998 से 2008
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 41
कुल टेस्ट : 44
विकेट : 208
औसत : 29.02
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 108/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 12 बार


मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1978 से 1991
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 42
कुल टेस्ट : 81
विकेट : 376
औसत : 20.94
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 22/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 22 बार


शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया, लेग स्पिनर)

करिअर : 1992 से 2007
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 42
कुल टेस्ट : 145
विकेट : 708
औसत : 25.41
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 71/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 37 बार


एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1992 से 2002
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 42
कुल टेस्ट : 72
विकेट : 330
औसत : 22.25
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 71/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 20 बार


मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका, ऑफ स्पिनर)

करिअर : 1992 से 2010
200 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 42
कुल टेस्ट : 133
विकेट : 800
औसत : 22.72
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 51/9 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 67 बार