ऐसा करने वाले 8वें जोडीदार बने विजय-पुजारा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 सितम्बर 2016, 3:31 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इसमें फिलहाल भारत काफी मजबूत स्थिति में है। भारत की ओर से ओपनर मुरली विजय (65, 76) व चेतेश्वर पुजारा (62, 78) ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया।

साथ ही दोनों ने दोनों पारियों में दूसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। विजय-पुजारा ने पहली पारी में 112 और दूसरी में 133 रन जोड़े। विजय-पुजारा यह कमाल करने वाली भारत की 8वीं जोड़ी है।

आईए अब देखें टीम इंडिया के 7 और जोड़ीदार जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की :-

विजय हजारे-रूसी मोदी

टेस्ट कब से शुरू : 31 दिसंबर 1948
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
साझेदारियां : तीसरे विकेट के लिए पहली पारी में 129 और दूसरी पारी में 112 रन जोड़े
नतीजा : ड्रा


हेमू अधिकारी-चंदू बोर्डे

टेस्ट कब से शुरू : 6 फरवरी 1959
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
साझेदारियां : पहली पारी में छठे विकेट के लिए 134 और दूसरी पारी में चौथे विकेट के लिए 108 रन जोड़े
नतीजा : ड्रा


चेतन चौहान-सुनील गावसकर

टेस्ट कब से शुरू : 1 दिसंबर 1978
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
साझेदारियां : पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 117 और दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 153 रन जोड़े
नतीजा : ड्रा


मोहिंदर अमरनाथ-मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 1985
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : इंग्लैंड
साझेदारियां : चौथे विकेट के लिए पहली पारी में 110 और दूसरी पारी में 190 रन जोड़े
नतीजा : इंग्लैंड 9 विकेट से जीता


नवजोत सिंह सिद्धु-सचिन तेंदुलकर

टेस्ट कब से शुरू : 1 दिसंबर 1994
कहां : नागपुर
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
साझेदारियां : तीसरे विकेट के लिए पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 128 रन जोड़े
नतीजा : ड्रा


राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली

टेस्ट कब से शुरू : 16 जनवरी 1997
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
साझेदारियां : चौथे विकेट के लिए पहली पारी में 145 और दूसरी पारी में 108 रन जोड़े
नतीजा : ड्रा


राहुल द्रविड़-वसीम जाफर

टेस्ट कब से शुरू : 1 मार्च 2006
कहां : नागपुर
विरुद्ध : इंग्लैंड
साझेदारियां : दूसरे विकेट के लिए पहली पारी में 129 और दूसरी पारी में 167 रन जोड़े
नतीजा : ड्रा