खराब फसलों की सुध लेने पहुंचे जनप्रतिनिधि

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 सितम्बर 2016, 09:35 AM (IST)

चूरू। जिले के कई क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बारिश से खराब फसलों की सुध लेने की याद जनप्रतिनिधियों को आ ही गई। रविवार सुबह जिले के जोड़ी गांव मे किसानों व जनप्रतिनिधि भाजपा जिला महामंत्री विक्रम कोटवाद व जोड़ी सरपंच खींव सिंह जोड़ी ने किसानों द्वारा काटी गई फसल के नुकसान का निरीक्षण किया। किसानों ने राज्य सरकार से नुकासान का आंकलन कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। गौरतलब है कि 22 सितमबर को जोड़ी, सात्युं, कोटवाद ताल, चलकोई बनीरोतान, खींवासर सहित कई ग्राम पंचायतों में तूफान से फसलों को नुकसान हुआ है। इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी सदस्य मगाराम मेघवाल, सरपंच जेपी शर्मा, महावीर प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, कृष्णकुमार, बजरंग सिंह, भादरराम, धीर सिंह, रामचन्द्र शर्मा, ताराचन्द व विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।