‘जिन्दगी’ पर पाकिस्तानी धारावाहिक बंद!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 11:23 PM (IST)

टीवी चैनल ‘जी’ के प्रमुख व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने हालिया दिए अपने एक बयान में कहा है कि ‘जी’ के ‘जिन्दगी’ चैनल पर पाकिस्तानी धारावाहिकों का प्रसारण बंद कर दिया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चंद्रा ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोडने की सलाह भी दी।

चंद्रा ने ट्विटर पर कहा, जी ‘जिन्दगी’ पर पाकिस्तानी शो बंद करने पर विचार कर रहा है, वहां के कलाकारों को तुरन्त चले जाना चाहिए। ज्ञातव्य है कि जी ने वर्ष 2014 में ‘जिन्दगी’ चैनल शुरू किया था, जिस पर पाकिस्तान, मिस्र और तुर्की जैसे देशों के टीवी शो प्रसारित किए जाते हैं।

इस चैनल पर फवाद खान का मशहूर पाकिस्तानी धारावाहिक ‘हमसफर’ का प्रसारण किया गया था, जिससे उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई। इसके अतिरिक्त इस चैनल पर ‘कितनी गिरहें बाकी हैं’, ‘मात’ और ‘जिदगी गुलजार है’ जैसे कई मशहूर पाकिस्तानी शो भारत में प्रसारित किए, जिन्हें भारत के लोगों ने काफी पसंद किया।

चंद्रा ने ऐसे समय में यह ट्वीट किया है जब राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे ने फ़वाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों से कहा है कि वे तुरंत भारत से चले जाएं और यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। मनसे ने बॉलीवुड निर्माताओं और प्रॉडक्शन हाउसों को खुला पत्र लिखकर कहा है कि जब भारत में पर्याप्त प्रतिभाएं मौजूद हैं तो उन्हें पड़ोसी देश के कलाकारों की जरूरत क्यों है ।

मनसे की महासचिव शालिनी ठाकरे ने कहा था कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ में मुख्य भूमिका निभा रही माहिरा खान और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में मुख्य भूमिका निभा रहे फवाद खान जैसे पाकिस्तानी कलाकार भारतीय कलाकारों का हक मार रहे हैं।