हल्दीघाटी में 9 अक्टूबर को होगा हाफ मैराथन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 10:24 PM (IST)

राजसमंद। हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन के पोस्टरों का जिला कलेक्टर अर्चना सिंह ने अपने कार्यालय में लोकार्पण किया। इस मौके पर रोयोन सामाजिक संस्थान के मलय सौरभ और हल्दीघाटी डाटकाम के संस्थापक कमल किशोर पालीवाल ने जिला कलेक्टर को हल्दीघाटी हाफ मैराथन के पोस्टर सौंपे।
हल्दीघाटी में हाफ मैराथन 9 अक्टूबर को होगा। हाफ मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, वेदान इंडिया, सेलिब्रेशन माल और क्रियेटिव ब्रेन अकादमी के सहयोग से किया है। इसी के साथ राजसमंद के जल चक्की स्थित सुरभि काम्पलेक्स के रुद्राक्ष इंफोसिस में रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
क्रिएटिव ब्रेन अकादमी के निदेशक शिवहरि शर्मा ने कहा कि इस हाफ मैराथन से खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा को सामने लाने का बेहतरीन मौका है। हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ में ढाई किलोमीटर, पांच, दस व 21 किलोमीटर की दौड़ में धावक हिस्सा लेंगे। राजसमंद जिले के स्कूली छात्र भी इस दौड़ में हिस्सा लेंगे। हाफ मैराथन रक्त तलाई शाही बाग व चेतक समाधि के बीच होगी। मैराथन में पहले तीन स्थान पर रहने वाले छात्रों को एक साल के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।