लंगर के लिए नए शेड का उद्घघाटन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 9:11 PM (IST)

अमृतसर। श्रोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने आज श्री गुरु राम दास लंगर हाल में नई बनी भट्टिया और शेड का उद्घघाटन किया।
इससे पहले अखण्ड पाठ के भोग के बाद जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया की लंगर हाल में तीन नई भट्टियां और शेड की सेवा श्रोमणि कमेटी की तरफ से संत बाबा लाभ सिंह जी को दी गयी थी जो उन्होंने आज श्रोमणि कमेटी को सौंप दी है। उन्होंने कहा की श्री गुरु नानक देव जी से सुरु की लंगर की प्रथा को श्री गुरु अंगद देव जी ने आगे बढ़ाया और फिर गुरु अमरदास जी ने पहला पंगत पाछे संगत का आदेश दे कर इस प्रथा को आगे बढ़ाते हुए उच्च नीच और जात पात के अंतर को ख़तम किया। जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा की सचखण्ड श्री हरमंदिर साहिब में हर रोज़ लाखो श्रदालु माथा टेक लंगर छकते है ।