रंगधारा में बोली तस्वीर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 8:42 PM (IST)

श्रीगंगानगर । सूचना एवं जनसपंर्क कार्यालय के सभागार में लगाई गयी चित्रकला प्रदर्शनी रंगधारा का शुभारंभ जिला कलेक्टर ने किया। उद्घाटन के बाद जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद चित्राकारों की कलाकृतियों की सराहना की और कहा कि रंगों के संयोजन और धैर्य से की गयी चित्रकारी अपने आप में बोलती हुई तस्वीर बन सकती है। जिला कलक्टर ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि श्रीगंगानगर में भी कलाकारों की प्रतिभा प्रदर्शित करने वाली आर्ट गैलरी का निर्माण हो। इसके लिये प्रौजेक्ट बनाकर सरकार को भेजा जायेगा। उन्होंने कलाकारों से आग्रह किया कि वे अपनी कला को कैनवास के अलावा दीवारों पर भी उतारें। इससे जहां दीवारों का सौन्दर्य बढ़ेगा, वहीं कलाकारों के काम में भी और अधिक निखार आयेगा। जिला कलक्टर ने श्रीगंगानगर को सम्पन्न और कला को प्रोत्साहन वाला शहर बताते हुए कहा कि जिस दिन लोगों की नजर में सौन्दर्य की परिभाषा समझ में आ जायेगी, उस दिन हर तरफ सुन्दर ही सुन्दर होगा। जिला कलक्टर पी.सी.किशन ने स्वयं एक चित्रा बनाकर चित्रकला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास न्यास के अध्यक्ष संजय महिपाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के नेरश अग्रवाल तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार राजपुरोहित मौजूद थे। प्रदर्शनी में पहले दिन 19 चित्रकारों की लगभग 210 कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी है। संस्कार भारती की ओर से आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी पांच दिन तक चलेगी।