ब्लॉक रिसोर्स परशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 8:22 PM (IST)

मेवात। नूंह के पुराने एडीसी आॅफिस परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत भिवानी, झज्जर, कैथल और मेवात जिलों के चल रहे संयुक्त दस दिवसीय ब्लॉक रिसोर्स परशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर उपायुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि आजीविका मिशन का सीधा सा अर्थ है कि गरीबी को दूर किया जाए। साथ ही ये भी जरुरी है कि एक साधारण परिवार की गरीबी को दूर किया जाए। इस मौके पर उपायुक्त मनीराम ने प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। शिविर में स्वयं सहायता समुहों की कार्यशैली, बैंकों से वित्तीय लेन-देन, अपने रिकॉर्ड के रख-रखाव समेत कई अहम विषयों पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। कार्यक्रम में एनआरएलएम निदेशक एसएस आनन्द, रमेश ठाकुर, मोहम्मद मुस्तफा, अब्दुल रब असरी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की।