पांच कक्षाओं को पढ़ाता है , एक अध्यापक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 7:19 PM (IST)

भीलवाड़ा। जिले के किर खेडा में एक ऐसा भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी जहां 108 बच्चों को पढाने के लिए मात्र एक अध्यापक ही है। यहां पर अध्यापक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्कुल समय में 5 कक्षाओं को पढाता है।


यह विद्यालय कोई सुदूर इलाकें में नहीं वरण भीलवाडा शहर से मात्र 18 व माण्डल से 5 किलोमीटर दूर है। यहां पर 41 लडके और 67 लडकियां शिक्षा लेने के लिए आती है लेकिन इन सबको पढाने के लिए मात्र 1 शिक्षक ही आता है। यहां शिक्षा देने वाले शिक्षक हरि प्रकाश शर्मा ने कहा कि यहां मैं सिर्फ एकमात्र अध्यापक हुं। इसके कारण सभी छात्रों को तीन-तीन कक्षाओं में बिठाता हुं और बारी-बारी से उनकों पढाता हुं। इसमे काफी दिक्कत तो आती है लेकिन बच्चों को शिक्षा भी देना जरूरी है। छु्ट्टी के सवाल पर शर्मा ने कहा कि छु्ट्टी की दिक्कत तो आती है। इसके लिए मुझे पहले जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी देनी पडती है। उसके बाद में कहीं जाकर छु्ट्टी मिल पाती है। वहीं एडीएम सिटी आनन्दी लाल वैष्णव ने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है अगर यहां पर एक ही अध्यापक है तो जल्द ही जिला शिक्षा अधिकार को कहकर वहा अध्यापक भेजें जायेगें। इधर, अति.जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक ने कहा कि शिक्षकों की पदौन्नति होने के कारण अभी शिक्षिकों की कमी है। इसमें अभी हमने विज्ञप्ती जारी कर दी है। जिसमें यदी कोई रिटायर्ड शिक्षक वहां पढाने को तैयार होता है तो उसे वहां लगा दिया जायेगा। अब सोचने वाली बात यह है कि हर बच्चें को शिक्षा देने की बात करने वाली सरकारें कब अध्यापकों की कमी को पूरा करेगी और कब इन बच्चों का भविष्य सुधर पायेगा।