मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता करने की अपील

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 7:01 PM (IST)

उदयपुर। बीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा भारतीय फार्मेसी स्नातक संगठन नई दिल्ली के उदयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ किया गया। सेमीनार में देशभर से 700 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

सेमीनार के पहले दिन वक्ताओं ने राजस्थान सरकार से महाराष्ट्र की तर्ज पर प्रदेश में सभी दवा की दुकानों पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की अपील की। उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष एवं फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह सारंग देवोत ने बताया कि फार्मेसी दिवस पर आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में देश की 10 बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

सेमीनार के दूसरे दिन रविवार को जॉब फेयर का आयोजन होगा। इसमें देश के अलग-अलग विश्वविद्यालय से आए सैकड़ों छात्रों को प्लेसमेंट भी दिया जाएगा। सम्मेलन में आम लोगो को दवाइयों के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर विमोचन भी किया जाएगा।