इस भारतीय गेंदबाज ने की बोल्ट की तारीफ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 6:53 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की तारीफ की है। 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेल चुके इरफान ने बोल्ट की प्रशंसा में एक ट्वीट किया है जिसमें कीवी गेंदबाजी के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को अंदर लाने के कौशल को सराहा है।

इरफान ने लिखा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद को अंदर लाना एक विशेष कौशल है। न्यूजीलैंड के बोल्ट के पास यह कला है। गौरतलब है कि बोल्ट टेस्ट में 150 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। दूसरी ओर इरफान ने भी टेस्ट में 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया है। 31 वर्षीय इरफान टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने का करिश्मा भी अंजाम दे चुके हैं।

बांगड़ ने इसके लिए ड्रिंक्स ब्रेक्स को ठहराया जिम्मेदार


कानपुर। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पानी पीने के लिए बीच में कई बार ब्रेक्स लिए जिससे उनके गेंदबाजों की लय गड़बड़ाई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दौरान नियमित ड्रिंक्स इंटरवल के अलावा कई बार पानी मंगवाया।

बांगड़ ने कहा कि हमने दूसरे दिन जितने ओवर गंवाए हम उन्हें करना पसंद करते। गेंद ने थोड़ा टर्न लेना शुरू कर दिया था। गेंदबाज अच्छी लय में दिख रहे थे। बारिश के कारण खेल रुकने और बीच में रुक-रुक कर ब्रेक लेने से निश्चित रूप से हमारे गेंदबाजों की लय गड़बड़ाई। हमें इससे सतर्क रहने की जरूरत है और यदि कोई इस तरह की चाल चलता है तो हमें उससे सामंजस्य बिठाना होगा।

बांगड़ ने कहा कि कुछ क्षेत्र हैं जहां प्रत्येक खिलाड़ी विरोधी खिलाडिय़ों पर हावी होना चाहते हैं और यहां तक कि किसी स्तर पर हम भी ऐसा करते। वैसे खेल भावना बनी रहनी चाहिए। विदेशी दौरा करने वाली प्रत्येक टीम कुछ रणनीति के साथ आती है। बांगड़ से पूछा गया कि क्या भारत को तीसरे स्पिनर की कमी खल रही है, तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता।