फिएट ने लाॅन्च की नई काॅम्पैक्ट SUV, जानें कीमत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 6:50 PM (IST)

फेस्टिवल सीज़न को देखते हुए फिएट ने अपनी नई काॅम्पैक्ट एसयूवी को इंडियन मार्केट में लाॅन्च किया है। इस नई कार का नाम है अवेंचुरा अर्बन क्राॅस, जो हुबहू कंपनी की पुंटो हैचबैक जैसी दिखाई देती है। इसे अवेंचुरा टैग लाइन से उतारा गया है। ऐसे में अर्बन क्राॅस अवेंचुरा का अपग्रेड वर्जन ही माना जा रहा है।

अवेंचुरा अर्बन क्राॅस की शुरूआती कीमत 6.85 लाख रूपए रखी गई है। टाॅप माॅडल की कीमत 9.85 लाख रूपए तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली है।

मेजरमेंट की बात करें तो इसकी लम्बाई 4000mm, चौड़ाई 1700mm और ऊंचाई 1500mm है। ग्राउण्ड क्लेरेंस अवेंचुरा की तरह ही 205mm रखा गया है। इसके रूफ रेल्स, मैटी सिल्वर स्किड प्लेट और साइड मोल्डिंग सब कुछ पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन अवेंचुरा के रियर गेट पर एक स्पेयर व्हील दिया गया था, जो इस कार में दिखाई नहीं देगा। इसके अलावा, LED हैडलाट्स व टेललैंप्स यहां देखने को मिलेंगे।

केबिन पूरी तरह से पुंटो पर बेस्ड है। डैशबोर्ड और सीटों पर पर ब्लैक-ब्रिज इंटीरियर थीम यहां दी गई है। टाॅप वेरिएंट में 5 इंच की इंफोटेन्मेंट टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउण्टेड कंट्रोल्स, आॅटोमैटिक AC और रियर AC वेंट्स मिलेंगे। स्टाइलिश ब्लैक फिनिश अलाॅय व्हील इसका साइड लुक बढ़ाते हैं।

अर्बन क्राॅस को 2 इंजन आॅप्शन के साथ उतारा गया है जिनमें एक पेट्रोल व दूसरा डीज़ल इंजन है। इसके डीज़ल माॅडल में 1.3 लीटर इंजन लगा है जो 93PS की पावर और 209Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। 1.4 लीटर टर्बो इंजन पेट्रोल माॅडल में मिलेगा जो 140PS की पावर और 212Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है।