किसानाें में वितरित होगा 730 करोड़ का ऋण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 6:16 PM (IST)

जयपुर। जिला कलक्टर एवं जयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जयपुर सीसीबी उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत के सहकारी बैंकों में द्वितीय स्थान पर रहा जिसे नेफ्सकोब द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक ने वर्ष 2015-16 में 6 करोड़ 74 लाख का परिचालन लाभ तथा 2 करोड़ 71 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। महाजन शनिवार को यहां सहकार भवन में जयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक की 65वीं वार्षिक साधारण सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हाेंंने कहा कि इस वर्ष जिले के काश्तकारों को 730 करोड़ रुपए से अधिक के सहकारी ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैंक निरंतर लाभ में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक ने कृषि निवेश ऋणों की मांग के विरूद्ध 97.97 प्रतिशत वसूली कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने समितियों को 1.75 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की।