खेल का तीसरा दिन समाप्त, भारत मजबूत स्थिति में

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 5:54 PM (IST)

कानपुर। ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। लोकेश राहुल के आउट होने के बाद मुरली विजय ने 64 तो पुजारा ने अपन अर्धशतक पूरा किया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहा सीरीज के पहले टेस्ट का तीसरा दिन शनिवार को समाप्त हो गया। दिन की शुरुआत में ही मेजबान टीम के गेंदबाज मेहमान बल्लेबाज पर हावी रहे। जिसका नतीजा यह रहा कि स्पिनर गेंदबाजों को कीवी बल्लेबाज खेल नही पाये और एक-एक करके अपना विकेट गंवा दिया। भारत ने 56 रन की बढ़त के साथ आगे की बल्लेबाजी शुरु की। 38 रन बनाकर पहला विकेट लोकेश राहुल के रुप में गिरा।

ओपनर बल्लेबाज के विकेट गिरने से ऐसा लगा रहा था कि एक बार फिर न्यूजीलैंड के स्पिनर बॉलर भारतीय बल्लेबाज पर हावी होगें। लेकिन मुरली विजय ने अपनी एकग्रता से काबू रखते हुए 152 गेंद खेल कर 64 रन बनाये। जिसमें उन्होंने एक छक्का और सात चौके लगाये गये । राहुल के बाद बैटिंग के लिए उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 80 गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 107 रन की पार्टनरशिप हुई और मेहमान टीम को 215 की लीड दी। मेजबान टीम का कहना है कि अगर हमारे बल्लेबाज ऐसे ही क्रीज पर टिक कर एक बड़ा स्कोर बनाते है तो हम मेहमान टीम को टक्कर दे सकते है।