मंत्री के लोकार्पण के 20 दिन बाद ही गिरा गेट, एक की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 5:36 PM (IST)

सोनीपत। जिले के गांव हरसाना कला में बनी नन्दीशाला का गेट गिरने से एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस नन्दी शाला के निर्माण में करोड़ों रुपए की लागत आई है। इसका लोकार्पण 20 दिन पहले कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने किया था। इस हादसे के बाद नन्दीशाला का निर्माण कार्य सवालो के घेरे में है। नन्दीशाला का गेट गिरने से वहां सिक्योरिटी का काम कर रहे नरेश और बाबूलाल इसके नीचे दब गए। जिसमें नरेश की मौत हो गई और बाबूलाल को उसकी नाजुक हालात के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वही इस पूरे मामले की बाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी और मैंने खुद ही आला अधिकारियों को इसकी जांच की आदेश दिए है। इस मामले में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।