रंगदारी मांगने वाले चार शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 5:42 PM (IST)

बस्ती जनपद में व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बस्ती जिले में पिछले दो महीनों में इन बदमाशों ने जनपद के चार व्यापारियों पर रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। 22 सितम्बर को शहर के दो शोरूम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में भी यह बदमाश शामिल थे। पुलिस के लिए सिरदर्द बने इन बदमाशों को कलवारी थाना के बेइली तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब कुसौरा के व्यापारी मनोज गुप्ता से रंगदारी मांगने जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर इन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो असलहा, दो जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की गई है।

पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया की जेल में बंद बदमाश अंकित पाण्डेय इन का सरगना है। जिसके कहने पर वह इन घटनाओं को अंजाम देकर व्यापारियों से रंगदारी वसूल करते था। बदमाश अंकित पाण्डेय जब पेशी पर कोर्ट में आता था, तो उस से मिल कर व्यापारियों से रंगदारी वसूल करने के लिए बात होती थी और जनपद के व्यापारियों की रैकी कर रंगदारी मांगी जाती थी। एसपी कृपा शंकर सिंह ने बताया की पूछताछ में कुछ और बदमाशों का नाम सामने आया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।