लापरवाही के जालों से अटा सआदत अस्पताल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 5:11 PM (IST)

टोंक। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान की प्रमुख सचिव वीनू गुप्ता ने शनिवार को सआदत अस्पताल एवं मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र का निरीक्षण किया जहां व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही कहा कि अभी तक सुधार की काफी गुंजाईश हैं।



गुप्ता सआदत अस्पताल पहुची जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोकुल लाल मीणा,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.जेपी सालोदिया के साथ सआदत अस्पताल टोंंक के वार्डो का निरीक्षण किया तथा दवाई वितरण केन्द्रो को भी देखा। अस्पताल में मिली गन्दगी एवं अव्यवस्थाओं पर लताड पिलाई वहीं कहा कि सुधार की अभी तक जरूरत हैं यह व्यवस्थायें पर्याप्त नही हैं।

गुप्ता ने पीएमओं के कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली जिसमें स्टाफ की कमी एवं अस्पताल भवन की मरम्मत व निर्माण कार्य संबध्ंाी जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने वार्डो में मिली गन्दगी एवं शौचालयों की समय पर सफाई नही होने पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.जेपी सालोदिया एवं उपनियंत्रक डॉ.खेमराज बंशीवाल की क्लास ली,जिन्होंने कहा कि गन्दगी से मरीज ठीक होने के बजाय बीमार होकर ही जाएगा न कि स्वस्थ। सफाई व्यवस्था हो या दवा वितरण या कोई अन्य सुविधाएं जब तक मॉनिटरिंग नहीं होगी तब तक सुविधाओं का कोई लाभ नही हैं।


इसके बाद दो महिने पहले ही शुरू हुए पौने सोलह करोड रूपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र का भी निरीक्षण किया । यहां पर भी लापरवाही के जाले लगे हुए थे । मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र में खडे अव्यवस्थित वाहनों पर भी नाराजगी जताई । प्रमुख सचिव स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में सआदत अस्पताल एवं मातृ शिशु कल्याण केन्द्र के निरीक्षण को सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कई सवालों को टाल गई। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी अस्पताल में काफी सुधार की जरूरत हैं क्योंकि इतना बडा अस्पताल हैं स्टाफ की भी कमी हैं जिसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

वीनू गुप्ता पिछले दो महिने पूर्व पौने पन्द्रह करोड रूपये की लागत से नवनिर्मित मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र के उदघाटन में चिकित्सा मन्त्री डॉ. राजेन्द्रसिंह राठौड द्वारा पन्द्रह दिनों में स्टाफ सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की घोषणा आज तक पूरी नही होने संबंधी सवाल का जवाब टाल गई । बाद में उन्होंने टीबी अस्पताल टोंक का भी निरीक्षण किया जहां पिछले पांच महिने से एक्स रे नही हो रहें वहींं टीबी अस्पताल खुद गन्दगी रूपी टीबी से ग्रसित हालत में मिला ।


अस्पताल पहुचने के बाद हुई सफाई- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान की प्रमुख सचिव वीनू गुप्ता शनिवार को जैसे ही सआदत अस्पताल पहुची तो वहां पीएमओं के कक्ष के बाहर ही गन्दगी पडी हुई थी। जिस दौरान वीनू गुप्ता सीधे पीएमओं कक्ष में चली गई तो वहां तैनात कर्मचारी दौड़ कर सफाईकर्मी को बुला कर लाये और सफाई कराई ताकि अपनी नाकामी को छिपा सकें।