कनाडा के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढाना चाहता है चीन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 4:16 PM (IST)

मोंट्रिल। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को कहा कि चीन और कनाडा को द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने और आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए प्रयास करने चाहिए। वांग ने प्रधानमंत्री ली केकियांग के कनाडा के आधिकारिक दौरे के दौरान कनाडा के विदेश मंत्री स्टीफन डियॉन के साथ बैठक के दौरान यह बात की।
उन्होंने ली के कनाडा दौरे को सफल करार देते हुए कहा कि एक महीने के भीतर चीन और कनाडा के प्रधानमंत्रियों के एक-दूसरे के देशों के दौरे, दोनों पक्षों द्वारा 29 उपलब्धियों का जिक्र करते हुए जारी किए गए संयुक्त बयान से दुनिया में सकारात्मक संकेत गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन, कनाडा संबंध अन्य पश्चिमी देशों के लिए उदाहरण स्थापित कर सकते हैं। वांग ने संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों पक्षों को जरूरी कदम उठाने पर ध्यान देने को कहा।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)