एक विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर-मुरली ने संभाली पारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 4:21 PM (IST)

कानपुर। 56 रन की बढ़त के साथ तीसरी पारी खेलने उतरी टीम इण्डिया के बल्लेबाजों ने सधी बल्लेबाजी की, लेकिन अपने गलत शाट लगाने के दौरान लोकेश राहुल कैच दे बैठे। राहुल का विकेट गिरने के बाद मुरली और चेतेश्वर ने पारी संभाल ली।

तीसरी दिन के शुरुआत से ही टीम इण्डिया ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अपना दबाव बना रखा था। जिसके चलते न्यूजीलैंड की पूरी टीम 262 पर आल आउट हो गई। टीम के आउट के बाद भारतीय टीम से ओपनिंग करने आये लोकेश राहुल और मुरली विजय ने टर्न पिच पर सधी बल्लेबाजी की। पिच पर पहुंचते ही राहुल ने कुछ अच्छे शाट लगाते हुए टीम के लिए 38 रन बटोरे। कीवी टीम से लेग स्पिनर एल सोढ़ी की गुगली गेंद पर राहुल गलत शाट खेल बैठे और अपना कैच रॉस टेलर को दे बैठे। मुरली विजय का साथ देने आये चेतेश्चर पुजारा अपने रंग में दिखे और एक बड़ी साझेदारी बनानी शुरु कर दी। शाम की टी टाईम के बाद दोनों ही बल्लेबाज एक ही तरह से बल्लेबाजी करते हुए आसानी से टीम के लिए रन बना रहे हैं।