कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंटी ट्रेन, ऐसे टला बड़ा हादसा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 3:51 PM (IST)

कानपुर। रावतपुर स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी की कपलिंग अचानक टूट गई और गाड़ी दो हिस्सों में बट गई। इस बीच चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद बोगियों को जोड़कर ट्रेन रवाना की जा सकी।

फर्रूखाबाद से कानपुर आ रही मालगाड़ी रावतपुर स्टेशन पार कर अनवरगंज के लिए बढ़ रही थी कि तभी अचानक ट्रेन की कपलिंग टूट गई। स्टेशन से गुजरते समय गाड़ी की स्पीड धीमी होने और ट्रेन के दो हिस्से में बंटते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन के दो हिस्सों में बटने की जानकारी पर रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया और अनान-फानन में स्टेशन अधीक्षक सहित रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे। मालगाड़ी के पीछे कोई यात्री ट्रेन न होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिससे रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। टूटे कपलिंग वाली बोगी को हटाकर गाड़ी को जोड़ा गया और फिर आधा घंटे बाद आगे के लिए रवाना किया जा सका।