राफेल डील:कांग्रेस का आरोप,126 विमान खरीदने वाली थी UPA

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 3:32 PM (IST)

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। गौरतलब है कि हाल ही में भारत और फ्रांस के बीच राफेल सौदा हुआ है, जिसमें मोदी सरकार ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि यूपीए शासनकाल में 126 राफेल एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी थी, जिससे कि एयरफोर्स को ज्यादा मजबूत किया जा सके। पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि यूपीए शासनकाल में फ्रांस से एयरक्राफ्ट डवलप कराने की डील फाइनल की जा रही थी।


साथ ही एंटनी ने कहा किक अब जो डील हुई है उससे मेक इन इंडिया ही गायब हो गया। ज्ञातव्य है कि भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील हुई है। यह डील 7.88 अरब यूरो (करीब 58 हजार 853 करोड़ रुपये) की है। इसके तहत भारत को फ्रांस से 36 राफेल लडाकू विमान मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस डील में मोदी सरकार ने करीब 75 करोड़ यूरो (करीब 5601 करोड रुपये) की बचत की है।



वहीं एंटनी का इस बारे में कहना है कि यूपीए शासनकाल में इस डील पर कीमतों को लेकर बात हो रही थी। साथ ही एंटनी ने कहा कि ऐसे में यूपीए से कीमतों की तुलना ही गलत है। एंटनी ने कहा कि सरकार को फाइनल कॉन्ट्रैक्ट का डिटेल सामने लाना चाहिए तभी कीमतों पर टिप्पणी की जा सकती है।