पुलिस के खिलाफ खादिमों का धरना, किसी को नहीं जाने दिया दरगाह

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 2:59 PM (IST)

अजमेर। यहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य निजाम गेट पर शनिवार को खादिमों ने धरना दिया। खादिमों ने इस दौरान किसी भी जायरीन को अंदर नहीं जाने दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को दरगाह में नमाज के वक्त एक नमाजी के सामने से महिला पुलिसकर्मी गुजर गई थी। नमाजी सैयद नसीब मिस्टर ने उस महिला पुलिसकर्मी को सामने से निकलने से रोका, जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिए। मामला बढ़ता देख दरगाह थाना पुलिस के अधिकारियों ने दोनों को थाने भिजवाया।

खादिमों ने लगाया मारपीट का आरोप

खादिमों का आरोप है कि पुलिस ने नमाजी सैयद नसीब के साथ थाने में मारपीट की। पुलिस उसकी सुन ही नहीं रही है। इसके विरोध में शनिवार को दरगाह के गेट को बंद रखा गया है। खादिम समुदाय ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।