जियो को बीएसएनएल की टक्कर, फ़्री में बांट रही है सिम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 2:36 PM (IST)

वाराणसी। भारतीय संचार निगम लिमिटेड कम्पनी आज यानी 24 सितम्बर को वाराणसी,चन्दौली और संत रविदास नगर (भदोही) में जगह जगह कैम्प लगाने जा रही है। इस कैम्प में उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी किया जाएगा।

वाराणसी शहर में डॉ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, कचहरी, महमूरगंज आकाशवाणी, अग्रसेन महिला महाविद्यालय मैदागिन, डीएवी, बीएचयू मुख्य द्वार, डीएलडब्ल्यू तिराहा, शिवपुर, मंगारी बाज़ार और चोलापुर आदि स्थानों पर कैम्प लगाया गया है।

बीएसएनएल वाराणसी के उप मण्डल अभियन्ता एपी सिंह ने ये सूचना देते हुए कहा कि नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को अपने साथ एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी लाना होगा। जिससे उन्हें मुफ्त सिम प्राप्त हाथों हाथ मिल जाएगा। कैम्प में महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, मंडल अभियंता, उप मंडल अभियन्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।