अब फेसबुक फाउंडर जकरबर्ग ढूंढेगे एलियंस को....

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 2:27 PM (IST)

लंदन। फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने छोटी सी उम्र में काफी शौहरत और दौलत हासिल की है। अब मार्क जकरबर्ग एलिंयस की खोज में जुटने वाले हैं। मार्क जकरबर्ग जाने माने वैज्ञानिक डॉक्टर स्टीफन हॉकिंग्स और रूस के बिजनमैन यूरी मिलनर के साथ मिलकर एलियन्स को खोजने का फैसला किया है। तीनों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट शुरू किया है।


जकरबर्ग इन दोनों के साथ मिलकर ग्रह प्रॉक्सिमा बी में जीवन तलाशने की कोशिश करेंगेञ गौरतलब है कि यह ग्रह पृथ्वी से करीब 4 प्रकाशवर्ष दूर स्थित है। वैज्ञानिकों का दावा है कि प्रॉक्सिमा सेंटॉरी का एक ग्रह ऐसा है, जो पृथ्वी जैसा है। इस ग्रह की परिस्थितियां और पृथ्वी में काफी समानता है जो कि जीवन के अनुकूल हो सकती है।


ऐसी स्थिति में वहां जीवन होने की संभावना भी है। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर और बुद्धिमान लोगों में शुमार किए जाने वाले ये तीनों लोगों के इस प्रॉजेक्ट का नाम ब्रेकथ्रू लिसन है। इसमें 100 मिलियन डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट किया गया है। इनकी टीम ने वेस्ट वर्जीनिया और लिक ऑब्जर्वेटरी कैलिफॉर्निया के ऑटोमेटेड प्लैनेट फाइंडर की मदद से अन्य स्टार सिस्टम्स का डेटा कलेक्ट कर लिया है।