नवाज बोले- उरी हमला कश्मीर में हालात की प्रतिक्रिया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 2:08 PM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उरी हमला कश्मीर के हालात पर लोगों की प्रतिक्रिया थी। उन्होंने भारत आरोप लगाया कि वह ‘बिना किसी सबूत’ के हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है। शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के बाद देश लौटते वक्त शुक्रवार को लंदन में कहा, ‘उरी हमला कश्मीर में ज्यादतियों की प्रतिक्रिया हो सकता है, क्योंकि पिछले दो महीनों में मारे गए लोगों और अपनी आंखें गंवाने वाले लोगों के प्रियजन के साथ निकट संबंधी आहत और गुस्से में हैं।’

उन्होंने कहा कि कश्मीर में दो महीने से लोग मारे जा रहे हैं, आंखें खो रहे हैं, इसी वजह से वहां बेहद गुस्सा है। भारत गैर जिम्मेदाराना बर्ताव कर रहा है और इल्जाम भारत पर लगाता है।
शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा सेशन में भाग लेने के बाद न्यू यॉर्क से आते समय लंदन में रुके थे। शरीफ ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जल्दबाजी में दोषी ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ‘बिना किसी सबूत’ के जिम्मेदार ठहराकर ‘गैरजिम्मेदाराना तरीके’ से व्यवहार किया।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में शरीफ के हवाले से कहा गया, ‘भारत कोई जांच किए बिना उरी घटना के चंद घंटों बाद पाकिस्तान पर आरोप कैसे लगा सकता है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया कश्मीर में भारत के अत्याचारों के बारे में जानती है, जहां अब तक करीब 108 लोग मारे जा चुके हैं और 150 लोग आंखें गंवा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं। नवाज शरीफ ने जोर देकर कहा कि भारत निर्दोष कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार कर रहा है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ आरोप लगाने से पहले कश्मीर में अपनी भूमिका को देखे। उन्होंने कहा कि भारत को भी कश्मीरियों के मारे जाने पर जांच करानी चाहिए। नवाज शरीफ ने कहा कि इस इलाके में शांति तब तक कायम नहीं हो सकती जब तक कश्मीर विवाद का समाधान नहीं हो जाता।

संयुक्त राष्ट्र में संबोधन के दौरान शरीफ ने कश्मर में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को शहीद और कश्मीरी नेता बताया था। भारत ने इसका विरोध किया था। भारत ने इसका जवाब देते हुए भाकिस्तान को ‘टेररिस्ट स्टेट’ बताया था।
बता दें कि रविवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्त से घिरे होने के बावजूद उत्तरी कश्मीर के उरी में घुसे आतंकियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला किया था। इस हमले में सेना के 18 जवान मारे गए थे। हमला करने वाले चारों आतंकियों के मारे जाने के बाद उनके पास से हथियार और बाकी सामान मिला था। इन सभी पर पाकिस्तान की मार्किंग थी। भारत ने डीजीएमओ लेवल और इसके बाद पाकिस्तानी हाईकमिश्नर अब्दुल बासित को तलब कर हमले में पाकिस्तानियों के हाथ होने के सबूत सौंपे थे। विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित से कहा था कि भारत आतंकियों के डीएनए सैंपल और फिंगर प्रिंट भी पाकिस्तान को सबूत के तौर पर देगा।