शहर की यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, 13 जगहों पर बनेंगे जेब्रा लाइन, स्पीड ब्रेकर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 1:51 PM (IST)

इलाहाबाद कमिश्नर श्री राजन शुक्ला की अध्यक्षता में समग्र यातायात प्रबन्धन प्रणाली और मेट्रो रेलवे की प्रगति के सम्बन्ध में उनके कैम्प कार्यालय में बैठक हुई। शहर की यातयात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये लगभग 25 किमी लम्बाई की कई सड़कों के चौड़ीकरण, डिवाईडर निर्माण और 13 स्थानों पर जेब्रा लाइन स्टापेज और स्पीड ब्रेकर लगाये जाएंगे। जिसके लिए यातायात पुलिस एक सप्ताह में विकास प्राधिकरण और लोनिवि के समन्वय से डीपीआर तैयार कर कमिश्नर के सामन पेश करेंगे। इसके पहले की बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुसार इस कार्य का प्रस्तुतीकरण यातायात पुलिस द्वारा किया जाना था, लेकिन प्रागणन में सड़कों का ब्रेकअप, लम्बाई तथा डिवाईडर की लम्बाई और चौड़ाई आदि का निर्धारण नहीं होने से कमिश्नर ने यातयात पुलिस के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।

फिलहाल अगली बैठक में पूरा आंकलन यातायात पुलिस द्वारा बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि वह यातायात सुधार के लिये जरूरी धनराशि देने को तैयार हैं। वीसी एडीए ने बताया कि उनके द्वारा मेट्रो रेल के डीपीआर बनाने वाली राइट्स कम्पनी के पहले चरण के प्रस्तावों का तकनीकी और विधिक परीक्षण करा लिया है। मोबलाइजेशन शुल्क कम्पनी को देने के लिये प्राधिकरण ने बैंक गारंटी मांगी है और यह भी बताया गया कि सोमवार और मंगलवार को कम्पनी की टीम इलाहाबाद आयेगी। जिसके साथ सहमति पत्र तैयार होगा, इसके पश्चात कमिश्नर एमओयू के लिये मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर इसके लिये उनसे समय लेंगे।