उरी के बाद अब पाकिस्तान के निशाने पर भारत के 19 सैन्य संस्थान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के निशाने पर कश्मीर का उरी सेक्टर ही नहीं, भारत के 19 सैन्य संस्थान भी हैं। आईएसआई के एजेंटों ने इन सैन्य संस्थानों के नक्शे पाकिस्तान को दो साल पहले ही भेज दिए गए थे। वर्ष 2014 में मेरठ से पकड़े गए आईएसआई एजेंट आसिफ के लैपटॉप की फोरेंसिक लैब रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
लैब रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ, बरेली, रेवाड़ी, दिल्ली, अंबाला, झांसी कैंट, मिसाइल परीक्षण केंद्र ओडिशा, इंडियन टैंक, ट्रांसपोर्टर प्लाटून जोधपुर, वायुसेना स्टेशन सरसावा सहारनपुर समेत देश के 19 सैन्य स्थानों के नक्शे आसिफ ने आईएसआई अधिकारी जाहिद को भेजे थे।

इन नक्शों में बाकायदा अफसरों के आवासों-कार्यालयों, हथियारों के भंडारगृहों को भी दर्शाया गया है। इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। लैपटॉप से बरामद दस्तावेज अब साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किए जाएंगे। एफएसएल रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों का ब्योरा एक पेज पर मिला है। यूपी पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस ने आसिफ से बरामद गोपनीय दस्तावेजों की जांच इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर सेंट्रल कमांड लखनऊ और लैपटॉप की जांच सीबीआई लैब दिल्ली में कराई थी।
दो साल पहले पकड़ा गया था आसिफ

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आसिफ अली को 16 अगस्त 2014 को मेरठ में देहलीगेट थाना क्षेत्र के भाटवाड़ा से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से भारतीय सेना से जुड़े अहम दस्तावेज, पाकिस्तानी डेबिट कार्ड, पाकिस्तान के अल हबीब बैंक की पासबुक, वहीं के 6 सिमकार्ड, 3 मोबाइल, लैपटॉप बरामद हुआ था। सीबीआई लैब दिल्ली से लैपटॉप की फोरेंसिक रिपोर्ट को अब कोर्ट में साक्ष्य पेश करने की तैयारी चल रही है। हार्डडिस्क में छिपे दस्तावेजों के प्रिंटआउट निकाले जा रहे हैं।