बिक रही है ट्विटर, खरीद सकता है गूगल: रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 11:02 AM (IST)

न्यूयॉर्क। मुश्किलों से जूझ रही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को गूगल खरीद सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो से ट्विटर मुसीबतों का सामना कर रही है। अब ट्विटर इंक ने खुद को बेचने के लिए टेक्नॉलाजी कंपनियों से बात कर रही है। इन कंपनियों में गूगल भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने खुद को बेचने के लिए ऐल्फाबेट की कंपनी गूगल से बात कर रही है।


इसके साथ ट्विटर सेल्सफोर्स डॉट कॉम से भी बात कर रही है। जैसे ही इस ट्विटर के बेचान की बात मीडिया में आई तो ट्विटर के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल आया। गौरतलब है कि पिछले तीन सालों से ट्विटर मुश्किलों का सामना कर रही है। कंपनी की ग्रोथ रेट भी कम हो गई है। साथ ही मैनेजमेंट स्तर पर भी ट्विटर को कई झटके लगे हैं।


फिलहाल ट्विटर की मार्केट वेल्यू 16 बिलियन डॉलर्स यानी करीब 1067 अरब रुपये है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही ट्विटर का सौदा तय हो सकता है। हांलांकि इस बारे में अभी तक ऐल्फाबेट और सेल्सफोर्स की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है।