पाकिस्तानी नंबर से आई एक कॉल से आगरा में दहशत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 10:36 AM (IST)

आगरा: ताजनगरी आगरा के रेलवे कार्यालय में आगरा में लगातार बम धमाकों की धमकी के बाद कल शहर के कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर के मोबाइल पर पाकिस्तानी नंबर से आई एक कॉल ने सनसनी फैला दी। कॉल करने वाले ने पांच दिन में तबाही की धमकी दी है।इतना ही नहीं कॉल करने वाले ने इस मामले में साथ देने के एवज में कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर को 25 लाख रुपये का ईनाम भी देने का लालच फोन पर दिया है। मैनेजर ने थाना खंदौली में मुकदमा दर्ज कराया है।

आगरा के एत्माद्दौला के सती नगर निवासी वीरेंद्र गोस्वामी खंदौली क्षेत्र के उजरई के देविका कोल्ड स्टोरेज में मैनेजर हैं। कल सुबह सुबह 9.25 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पहले पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं? मैनेजर ने उनसे पूछा कि कॉल आपने किया है, बताइए कौन बोल रहे हैं? इसको लेकर जिरह हो रही थी कि कॉल करने वाले ने तल्ख अंदाज में बोलना शुरू कर दिया। उसने कहा कि हमारी बात सुनो।

चार-पांच दिन सब लोग और मजे से जी लो, उसके बाद सब खत्म हो जाएगा। अगर तुम हमारा साथ दो, तो 25 लाख रुपये देंगे। सोचकर हमारे नंबर पर कॉल कर देना। कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर ने इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। नंबर देखा, तो उसके आगे पाकिस्तान का कोड था। यह बात जानने के बाद वह दहशत में आ गए।