उरी हमले के बाद PM मोदी की पहली रैली आज, दें सकते हैं नया नारा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 08:46 AM (IST)

कोझिकोड। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज केरल के कोझिकोड में रैली करने जा रहे है। जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार किसी रैली को संबोधित करने जा रहे है। पीएम मोदी भी गरीबों के कन्याण के लिए कोई नया नारा पेश कर सकते है। माना जा रहा है कि इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ की तर्ज पर ही का नया नारा हो सकता है। अपने इस नारे के जरिये न सिर्फ पीएम सूट बूट की सरकार का टैग हटाना चाहते हैं बल्कि वे अपने इस नारे से कांग्रेस को घेरते हुए अगले विधानसभा चुनाव में फायदा भी उठाना चाहते हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि यह नारा उसी तरह से हिट हो, जिस तरह से इंदिरा गांधी का गरीबी हटाओ का नारा हिट हुआ था। उन्हें चुनाव में शानदार सफलता मिली थी। पार्टी के एक सीनियर नेता के मुताबिक इस नारे पर चर्चा हो रही है। संभवत: आज अपनी रैली में मोदी इस नारे को पेश करेंगे। यही नहीं, वे इस नारे के जरिये कांग्रेस पर हमला भी कर सकते हैं कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस खुद ही गरीबों को भूल गई।

पार्टी नेताओं के अनुसार, मोदी सरकार के लिए यह नारा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि गरीबों के कल्याण के लिए ढाई साल में ही सरकार ने 80 योजनाएं पेश की हैं। लेकिन उनका ज्यादा असर इसलिए नहीं दिख रहा, क्योंकि इनमें से अधिकांश योजनाओं पर राज्यों को अमल करना है। गैर बीजेपी शासित सरकारों में इन योजनाओं के प्रति कोई उत्साह नहीं है, जिसकी वजह से उनका असर लोगों तक नहीं पहुंच रहा है।