वादों पर खरी नहीं भाजपा सरकार, चुनाव में जनता सिखाएगी सबक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 सितम्बर 2016, 08:09 AM (IST)

अजमेर। कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी मिर्जा इस्माइल बेग ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर रही है। इतनी महंगाई के बावजूद आए दिन बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। इसका जवाब भाजपा को अगले चुनाव ने मिल जाएगा। एआईसीसी के निर्देश पर अजमेर में बेग, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुमताज मसीह, जिला प्रभारी प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में आई टीम ने अजमेर शहर और देहात के पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर पदाधिकारियों का स्वागत किया।

बूथ कमेटियों का विवाद सुलझाने को बैठक

वैसे तो कांग्रेस नेता इस बैठक को संगठन की सामान्य बैठक करार देते रहे लेकिन, अंदरखाने खबर यह है कि यह बैठक बूथ स्तर कमेटियों को लेकर उठ रहे विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बैनर पर चुनाव लड़ चुके और लडऩे की इच्छुक नेता बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को मनोनीत कराना चाहते हैं। जबकि संगठन चाहता है कि बूथ स्तर कमेटियां वो तय करे। इस विवाद के पीछे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां हैं। चुनाव लडऩे के इच्छुक नेता चाहते हैं कि यदि अंतिम स्तर के कार्यकर्ता उनके समर्थक होंगे तो उन्हें चुनाव लडऩे में आसानी होगी। इस बैठक में प्रदेश से आए नेताओं के साथ जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी।