ओला कैब सर्विस को नोटिस जारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 10:53 PM (IST)

जयपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल के निर्देश पर उपभोक्ता मामले विभाग के उपनिदेशक ने ओला कैब सर्विस को नोटिस जारी किया है। उपनिदेशक संजय झाला ने बताया कि ओला कैब सर्विस को दिए गए नोटिस में पूछा है कि ओला कैब की दरें किस आधार पर निर्धारित की जाती हैं। व्यस्त समय में, पीक ऑवर्स दर वृद्धि का आधार क्या है और यह दर वृद्धि किस अथॉरिटी से अनुमोदित है। उन्होंने बताया कि व्यस्त समय, पीक ऑवर्स का निर्धारण कौन करता है, यह भी ओला कैब सर्विस से पूछा गया है।