आपराधिक गतिविधियों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 10:39 PM (IST)

भीलवाड़ा। शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के विरोध में मंगलवार को हिंदू संघर्ष समिति के आह्वान पर विशाल मौन जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में हाल ही हुई विशाल पारीक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी है। इस दौरान बजरंग दल व विहिप ने महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने व निडर बनाने के लिए कटार दीक्षा देने की भी बात कही।

हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आजाद चौक में जमा हुए। वहां से मौन जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि भीलवाड़ा शहर शांति का प्रतीक रहा है, परंतु कुछ वर्षों से समाजकंटक अशांति फैला रहे हैं। पिछले 11 महीनों में भीलवाड़ा शहर में 15 सांप्रदायिक घटनाएं हो चुकी हैं। विहिप के प्रान्तीय मंत्री सुरेश गोयल ने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान दो हिंदुओं विशाल पारीक व राजू रैगर पर चाकू से वार किया गया। इससे विशाल की मौत हो गई, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। इससे हिंदू समाज में आक्रोश है। उन्होंने महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कहा कि चित्तौडग़ढ़ के दुर्ग में 5 हजार से अधिक महिलाओं को कटार दीक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही 1 लाख हिंदुओं को त्रिशूल दीक्षा भी दी जाएगी।